बोकारो, जुलाई 26 -- दि पेंटीकॉस्टल असेम्बली स्कूल में कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक नंबर निंजा गणित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में गणित विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करना रहा। अंको का खेल मजेदार तरीके से खेल कर बच्चों में गणित विषय के भय को कम करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था। प्रत्येक टीम में कक्षा 3, 4 व 5 के एक-एक विद्यार्थी शामिल थे। प्रत्येक सवाल के उत्तर देने के लिए टीम को 30 सेकंड का समय दिया गया। प्रतिभागियों ने अपनी गणितीय समझ और प्रतिभा को दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किए। अगर कोई टीम उत्तर नहीं दे पाई, तो वह सवाल अन्य टीमों के लिए खुला कर दिया जाता, जिससे सहयोग और सीखने की भावना को बल मिला। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद ने विजेताओं को बधाई दी और...