बोकारो, नवम्बर 13 -- दि पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को स्कूल परिसर में किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए कॉस्ट्यूम गाला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कुल 50 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिनय कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की थीम में प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बगीचे के अद्भुत नज़ारे बनकर खिले। नर्सरी के बच्चों ने कार्टून किरदारों की रंगीन दुनिया को जीवंत किया। प्रेप के बच्चों ने पक्षियों की उड़ान भरी। पहली कक्षा के बच्चों ने जानवरों के साम्राज्य को दर्शाया। दूसरी कक्षा के बच्चों ने समाज के सहायकों की भूमिका को सुंदरता से प्रदर्शित किया। बच्चे विभिन्न आकर्षक वेशभूषाओं में सजे हुए जब मं...