शामली, जून 1 -- दि न्यू हाइट्स अकैडमी में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड कैंप का हर्षाेल्लास के साथ समापन हुआ। समापन में मुख्य अतिथि एसएचओ धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे। शिविर छात्रों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप में छात्रों ने विभिन्न स्काउट-गाइड गतिविधियां जैसे टीम बिल्डिंग गेम्स, प्राथमिक उपचार, नोड्स बांधना, आपदा प्रबंधन, देशभक्ति गीत, समूह संचालन, और रात्रिकालीन कैम्प फायर में भाग लिया। बच्चों ने न सिर्फ आत्मनिर्भरता सीखी, बल्कि सामाजिक सेवा और अनुशासन की भावना भी आत्मसात की। कैंप का आयोजन स्काउट एंड गाइड शिक्षक श्वेता राठी और वरुण यादव की उपस्थिति में हुआ। विद्यालय के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने कहा कि स्काउट-गाइड जैसी ग...