कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर। दि गुड शेफर्ड चर्च में गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा की हई। आराधना की अगुवाई बिशप पंकज राज मलिक ने की। चर्च क्वायर ने मसीह गीत गाकर परमेश्वर की महिमा की। आशीष देते हुए बिशप पंकज राज मलिक जी ने कहा कि बाइबिल इस बात को बताती है कि जिस देश में तुम रहते हो उस देश के नियमों का पालन करो। देश में शांति अमन और भाईचारा के लिए प्रेयर की। यहां पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव, अनुपमा मलिक, अनुराज मलिक, श्रेयराज, अभिमन्यु जेम्स आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...