बोकारो, नवम्बर 5 -- बोकारो। दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजुआ राधा नगर में मंगलवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न पात्रों का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। वहीं क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान, विज्ञान, खेलकूद व समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्य माधवी श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होती हैं। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद...