चतरा, सितम्बर 8 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । दी आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस सेंटर चतरा के तत्त्वावधान में स्थानीय तपेज़ स्थित अद्वैत भवन में लिविंग के प्रशिक्षक दीपक कुमार एवं रेणु रीना के संयुक्त नेतृत्व में विगत 2 सितम्बर से जारी 6 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने भाग लेकर जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के दौरान लोगों को प्रवर्तित अदभुद श्वास प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया सहित योग, प्राणायाम, ध्यान व अनेक गहन आध्यात्मिक प्रक्रियाओं, दिव्य खेलों व स्वर्णिम ज्ञान सूत्रों के माध्यम से रोगमुक्त शरीर, तनाव व भय मुक्त मन व सुंदर, सुभद्र व स्वच्छ पर्यावरण निर्माण सहित प्रसन्नता के व्यवहारिक विज्ञान की जानकारी दी गयी। शिविर में प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष गौतम प्रजापति, मीडिया प्रभारी पप्...