मैनपुरी, फरवरी 25 -- दिहुली में हुए हत्याकांड के मामले में फैसले को लेकर अब 28 फरवरी को सुनवाई होगी। दोनों ही पक्षों ने कोर्ट में बहस के लिए फिर से आवेदन किया है। हालांकि बहस की कार्रवाई पहले ही पूरी हो चुकी है। लेकिन दोनों ही पक्ष फिर से कोर्ट में बहस चाहते हैं। कोर्ट ने अब इसके लिए 28 फरवरी की तारीख लगाई है। दिहुली हत्याकांड में 44 साल पहले 24 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस सामूहिक हत्याकांड के मामले में 24 लोग नामजद किए गए थे। जिसमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। फैसला सिर्फ तीन लोगों पर आना है, जो जेल में हैं। फिरोजाबाद जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली में 24 दलितों की सामूहिक हत्या कर दी गई थी। वर्ष 1981 में 18 नवंबर की शाम 6 बजे हथियारबंद लोगों ने गांव में घुसकर दलित बस्ती को निशाना बनाया था। वहां मौजूद महिलाओं, पुरुषों ...