भभुआ, दिसम्बर 30 -- ठंड के इस मौसम में मुश्किल हो गया मजदूरों को रोजाना काम मिलना, घर-परिवार का खर्च चलाना हुआ मुश्किल ठंड के इस मौसम में भवन निर्माण मजदूरों को काम करने में हो रही है परेशानी सगड़ी चालकों के पास माल ढुलाई कराने आनेवाले व्यापारियों की हुई कमी काफी कम पोलदारों को मिल रहा काम, माल उतारने के दौरान ठंड का अहसास नहीं बोले मजदूर, पहले के मुखिया अपने पास रख लेते थे जॉब कार्ड, पर अब नहीं इंट्रो दिहाड़ी मजदूरों की कमाई पर कुहासा और बादल की मार पड़ने लगी है। सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले श्रमिकों को झेलनी पड़ रही है। दूर-दराज के गांवों से रोजी-रोटी की तलाश में भभुआ शहर आने वाले सभी मजदूरों को इन दिनों काम नहीं मिल पा रहा है। रोजाना भाड़ा और किराया खर्च कर मजदूर शहर पहुंचते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद जब उन्हें काम नहीं म...