कौशाम्बी, दिसम्बर 6 -- विद्युत उपकेंद्र कूरा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए। शनिवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उपकेंद्र में प्रदर्शन किया। साथ ही आरोप लगाया कि बिना किसी जानकारी के उनको हटाया गया है। विद्युत कर्मियों ने बताया कि पॉवर कॉर्पोरेशन ने 15 मई वर्ष 2017 को उपकेंद्रों के लिए नियमित और संविदा कर्मचारियों की तैनाती का स्पष्ट मानक तय किया था। शहरी उपकेंद्र पर 36 कर्मचारी और ग्रामीण उपकेंद्र पर 20 कर्मचारी। समिति का कहना है कि इस आदेश में आज तक कोई संशोधन नहीं हुआ है, फिर भी निगम शहरी उपकेंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या 17 और ग्रामीण उपकेंद्रों पर 12 तक कम कर चुका है। शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने सिराथू के कूरा उपाकेंद्र में प्रदर्शन करते हुए ब...