गिरडीह, अगस्त 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने सोमवार को देवरी के अंचलाधिकारी एसएल मांझी के साथ वार्ता कर देवरी थाना मोड़ चौक के पास ठेला व खोमचा लगाकर खरीद-बिक्री कर जीवन-यापन करने वाले दुकानदारों को राहत देने व सड़क के किनारे दुकान बनाकर रहनेवाले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय देने की अपील की है। जिससे फुटकर व गरीब तबके के दुकानदारोंको लाभ मिल सके। बता दें कि देवरी अंचल के थाना मोड़ के पास सड़क के किनारे संचालित 28 दुकानदारों को सीओ कार्यालय द्वारा पिछले दिनों नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था। मौके पर तालों मरांडी, संतोष बास्के, संगम यादव, जीतन मरांडी, छोटन बास्के, रवि राज मुर्मू, सत्यनारायण चौधरी, सुलेमान मुर्मू, विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...