दुमका, जून 2 -- दुमका। सुभाषिनी हांसदा ने एक प्रेस बयान जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं कि दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति के सदस्यों द्वारा उनके परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह जमीन उनके पति के नाम से बंदोबस्त की गई थी और उनके पास सभी आवश्यक कागजात हैं। हांसदा ने बताया कि उनके पति स्व. वैद्यनाथ बेसरा के नाम से बंदोबस्त की गई जमीन पर दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति के सदस्यों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति के सदस्यों अन्य लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उन्होंने संबंधित थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। सुभाषिनी हांसदा ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ...