सहरसा, दिसम्बर 4 -- सिमरी बख्तियारपुर (एक संवाददाता) :- बनमा ईटहरी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ गुलशन कुमार झा की अध्यक्षता में कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों की बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लघु सिंचाई गणना के लक्ष्य को 31 दिसंबर तक पूरा करना था। इस कार्य के लिए बीडीओ के द्वारा दो सलाहकारों को प्रगणक के रूप में चुना गया है। इन्हें कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निरीक्षण में ससमय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों की जांच-पड़ताल करने का भी निर्देश दिया गया। प्रखंड में कुल 26 लाइसेंसी खाद दुकानें हैं। इन दुकानों पर कृषि सलाहकारों को वितरण के समय उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में बीएओ सुभाष कुमार, सीओ आशीष कुमार, समन्वयक संजीव कुमार, मो मुस्तफा...