खगडि़या, जुलाई 14 -- बेलदौर/ खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम अगले दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन व 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। यह बातें रविवार को जिले के बेलदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गंाधी इंटर स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जनसुराज के सूत्रधार प्रशंात किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि खगड़िया के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार ...