नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- December 2025 vehicle purchase shubh ashubh muhurat : दिसंबर 2025 में कार या बाइक खरीदने की सोच रहे लोगों कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। हिंदू पंचांग के आधार पर अलग-अलग दिनों में नक्षत्र, तिथि और समय के अनुसार बताया गया है कि किस दिन वाहन की खरीदारी सफलता और समृद्धि देने वाली मानी जाती है और किन दिनों में इससे बचना चाहिए। महीने के पहले सप्ताह में ही कई बेहतरीन शुभ अवसर मौजूद हैं। 1 दिसंबर को एकादशी तिथि और रेवती नक्षत्र के दौरान सुबह 06:56 बजे से शाम 07:01 बजे तक खरीदारी शुभ रहेगी। इसी तरह 4 और 5 दिसंबर को रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र के साथ लंबे मुहूर्त उपलब्ध हैं, जबकि 7 दिसंबर को पुनर्वसु नक्षत्र के दौरान शाम 06:24 बजे तक वाहन खरीदना अनुकूल है। हालांकि 2, 3 और 6 दिसंबर पूरी तरह अशुभ घोषित किए गए हैं और इन दिनों ...