अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रबी के सीजन में होने वाली गेहूं की फसल के लिए सबसे ज्यादा यूरिया की जरूरत रहती है। इसके चलते कृषि विभाग पहले से प्लानिंग कर रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने सभी डीलों व कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इसमें तय किया गया कि किसी भी सेंटर पर यूरिया की कमी न हो। अलीगढ़ में 182863 हेक्टेयर में गेंहू का क्षेत्रफल है। साढ़े तीन लाख से ज्यादा किसान है। अधिकतर किसानों ने गेहूं की फसल की है। दिसंबर माह में गेहूं में यूरिया डालने का समय आ जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग पहले से तैयारी कर रहा है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने कंपनी प्रतिनिधि व डीलरों के साथ बैठक की। निर्देशित किया कि प्राइवेट सेक्टर व समिति पर यूरिया की कमी न होने पाए। किसान किसी भी केंद्र से खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए...