मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत पेंशन लेने वाले लाभुक दिसंबर से अपना जीवन प्रमाणीकरण कॉमन सर्विस सेंटर पर करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई सरकारी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि हाल में विभाग के सचिव ने इस सुविधा की जानकारी साझा की है। पहले भी कॉमन सर्विस सेंटर से ही जीवन प्रमाणीकरण होता था, मगर बाद में उसे बंद कर दिया गया था। बताया कि लाभुकों को थंब इंप्रेशन के साथ-साथ आंख से भी मिलान किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...