महाराजगंज, नवम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दिसंबर से मार्च तक भी सामूहिक विवाह होगा। इच्छुक लोग समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। जांच में जो पात्र मिलेंगे, उनको सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बेटियों की शादी शासन द्वारा कराई जाती है। विवाह के बाद लड़की के खाते में 60 हजार रुपये भेजा जाता है। इसके साथ ही विवाह के दिन 25 हजार का उपहार भी दिया जाता है। इसमें पायल, बिछिया, साड़ी, बर्तन,कपड़ा, टोपी, सिंघोरा आदि दिया जाता है। विवाह के दिन बरातियों व घरातियों के लिए भोजन, नाश्ता,पानी व अन्य इवेंट पर 15 हजार रुपये खर्च किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 का सामूहिक विवाह जून से शुरू हुआ था। लेकिन ...