वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर की हवा ने दिसंबर में चिंता की नई लकीर खींच दी। बीते चार वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस माह में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। पूरे महीने में महज पांच दिन ही शहर की हवा ग्रीन जोन में रही, जबकि शेष 26 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तय मानकों से ऊपर दर्ज किया गया। हालात इतने बिगड़े कि 24 दिन येलो जोन और दो दिन ऑरेंज जोन में रहे। 31 दिसंबर को एक्यूआई 157 तक पहुंच गया, जिससे सांस और दमा रोगियों की परेशानी और बढ़ गई। मानकों के अनुसार एक्यूआई 50 से नीचे 'अच्छा' और 100 से नीचे 'संतोषजनक' माना जाता है, लेकिन इस बार स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। 14 दिसंबर को एक्यूआई 248 तक पहुंचना हालात की गंभीरता को दर्शाता है। यदि पिछले वर्षों से तुलना की जाए तो तस्वीर और भी चिंताजनक है। वर्ष ...