डुमरांव, मार्च 3 -- बिहार के बक्सर में लव मैरिज के तीन महीने बाद ही प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया। मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव स्थित प्रेमी के घर में फंदे से झूलते प्रेमिका के शव को पुलिस ने रविवार की देर शाम बरामद किया है। मौत की खबर मिलते ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी सहित परिवार के सभी सदस्य फरार हो चुके थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है एफएसएल की टीम मौत के कारणों की बारीकियों से जांच कर रही है। यह मौत बैदा गांव के हर घर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रथमदृष्टया इसे खुदकशी का मामला माना जा रहा है। लेकिन पुलिस हर ऐंगल से इसकी जांच कर रही है क्योंकि दोनों की शादी एक साथ पकड़े जाने के बाद लोगों ने करवा दी थी। प्रेमिका को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ससुराल में रखा गया...