चक्रधरपुर, दिसम्बर 6 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों का लंबित टीए और ओटी दिसंबर-2025 में उनके सेलरी खाते में समायोजित करने का आश्वासन डीआरएम चक्रधरपुर की ओर से दिया गया। इस संबंध में चकधरपुर मंडल रेलवे कार्मिक विभाग के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी की ओर से एक अधिसूचना जारी कर रनिंग कर्मी सहित अन्य विभागों के कर्मियों से उनके टीए और ओटी का बिल आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करने का आग्रह किया गया। बतातें चलें कि रनिंग कर्मियों में मुख्य रूप से लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजरों का लंबित ओटी और टीए प्रदान करने को लेकर लगातार मेंस यूनियन, मेंस कांग्रेस, अलारसा, गार्ड कांउसिंल की ओर से जीएम, डीआरएम और प्राधिकृत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। विगत दो दिन पहले चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने रेल कर्मियों की...