सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय कस्बे सहित विकास खंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दिसंबर माह में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर बिजली बिल राहत योजना के तहत शिविर लगाए जाएंगे। यह कैंप दोस्तपुर कस्बे के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और ब्लॉक के विभिन्न गांवों में रोस्टर के अनुसार आयोजित होंगे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत वितरण उपखंड दोस्तपुर द्वारा आयोजित इन शिविरों में उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल में छूट, आसान भुगतान की सुविधा तथा योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिविर में समस्या समाधान के लिए अलग काउंटर, मौके पर ही बिल संशोधन और भुगतान की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...