नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है, ऐसे में जो लोग अपनी छुट्टियां बचाकर रखते हैं, वह घूमने का प्लान बना लेते हैं। अगर आप फैमिली ट्रिप पर कही जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो भारत की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आप इन जगहों पर कम बजट में यादगार ट्रिप का मजा ले सकते हैं, यहां की शांति, खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। असम- हरे-भरे जंगलों, चाय के बगानें, ऊंचे पहाड़ों को देखना चाहते हैं, तो असम की वादियों में जाएं। असम में घूमने के लिए टी गार्डन, काजीरंगा नेशनल पार्क, कामाख्या मंदिर, सिवासागर जैसी तमाम चीजें हैं। असम में घूमने और जाना ज्यादा महंगा भी नहीं है। दार्जिलिंग- भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है दार्जिलिंग। यहां का मौसम हर वक्त सुहाना रहता है और यहां पर आप टॉय ट्रेन, टाइगर हिल्स...