सीतामढ़ी, जनवरी 29 -- सीतामढ़ी। भयंकर ठंड के बीच डॉग बाइट का मामला बढ़ता है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी हर गांव में लोगों को कुत्ता काटने की शिकायत मिल रही है। कई जगहों से तो ठंड के बीच कुत्ते के मांनसिक संतुलन बिगड़ने से तो एक साथ कई लोगों को काट कर बुरी तरह घायल करने की शिकायत मिल रही है। अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में डॉग बाइट के मरीज देखे जा रहे हैं। यदि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले माह दिसंबर 2024 में जिलेभर के सभी 17 प्रखंडों एवं पांचों शहरी क्षेत्र को लेकर तीन हजार से अधिक लोगों को कुत्ता काटा है। इसमें सरकारी आंकड़ा के अनुसार 2996 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कर सूई दी गयी है। वहीं जनवरी माह में अबतक सदर अस्पताल में साढ़े 11 सौ से अधिक डॉग बाइट के मरीज पहुंच चुक...