रुडकी, जनवरी 5 -- करीब तीन हफ्ते की हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बाद सोमवार को मौसम खुल गया। सुबह से निकली तेज धूप में बैठकर लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। बाजार में और सड़कों पर भी पहले से ज्यादा भीड़भाड़ दिखी। साथ ही कई दिन से रुके पड़े खेती किसानी के काम में भी तेजी आई। किसान राजवीर सिंह, शिव कुमार सिंघल, सुधीर कुमार के अनुसार लोग मौसम खराब होने की वजह से खेतों में काम नहीं कर पा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...