नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- जापान का चेरी ब्लॉसम्स पूरे वर्ल्ड में फेमस है। गुलाबी चेरी के सुंदर फूल दिखने में किसी स्वर्ग का एहसास कराते हैं। बसंत के महीने में खिलने वाले इन फूलों को देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट जुटते हैं। लेकिन इन चेरी के गुलाबी फूलों 'जिन्हें चेरी ब्लॉसम्स बोलते हैं। देखने के लिए जापान जाने की जरूरत नहीं। अपने भारत में ही आपको ये सुंदर नजारा देखने को मिल जाएगा। नागालैंड की पहाड़ियों में ठंड की दस्तक के साथ ही हिमालयन चेरी के सुंदर फूल खिलते हैं। इन फूलों के खिलने के साथ ही नागालैंड के कोहिमा के आसपास के गांव और वहां की पहाड़ियां गुलाबी रंग में रंग जाती है। जिसे देखने के लिए काफी सारे टूरिस्ट आते हैं। यहीं नहीं इन टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए स्थानीय लोग फेस्टिवल भी आयोजित करते हैं। जैसे कि इस वक्त नागालैंड के किसामा...