नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अगर आप सर्दियों की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो दिसंबर में गोवा से बेहतर जगह शायद ही कोई हो। ठंडी हवा, हल्की धूप, नीला आसमान और समुद्र किनारे चलती संगीत की धुनें- यही है गोवा का दिसंबर। इस महीने यहां का मौसम सुहावना होता है, क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न पूरे माहौल को जिंदादिल बना देता है। चाहे आप दोस्तों के साथ पार्टी करने आए हों या परिवार के साथ आराम से समय बिताना चाहते हों, गोवा हर मूड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गोवा की ये खूबसूरत जगहें आपके सफर को और यादगार बना देंगी।बागा बीच (Baga Beach)- दिसंबर में बागा बीच का माहौल सबसे ज्यादा जोशीला रहता है। यहां वाटर स्पोर्ट्स, नाइट पार्टियां और लाइव म्यूजिक क्लब्स का मजा अलग ही होता है। क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यह जगह पूरी तरह सज जाती है।फोर्ट अगुआड़ा (For...