झांसी, दिसम्बर 2 -- दिसंबर महीने के दूसरे दिन की शुरूआत कुड़कुड़ाती सर्दी के साथ हुई। भोर आकाश में हल्की धुंध छाई रही। दिन में निकली धूप ने मुसाफिरों, मरीजों, बुजुर्गवारों सहित शहरियों को काफी राहत दी। पर, शाम गहरी होते ही मौसम के झटका दिया। जिससे रानी का शहर झांसी कंपकंपा उठा। मंगलवार को अधिकतम ताप 27 तो न्यूनतम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 6.46 बजे सूर्योदय हुआ। हल्की धुंध में शहर घिरा था। उस वक्त अधिकतम पारा 19 डिग्री के आसपास था और सर्दी पूरे रौ में। तीखी सर्दी के बीच झांसीवालों की दिनचर्या शुरू हुई। 8 बजे के बाद सूरज में तेजी आई। लेकिन, 6 से 7 किमी रफ्तार से चल रही पूरब, पश्चिम, उत्तर दिशाओं से हवाओं ने परेशान किया। जिससे शहरी घरों में रहे। 10.30 बजे तेजी से न्किले सूरज ने शहरियों का मन मोह लिया। अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग होम्स...