नोएडा, नवम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण दिसंबर में एक और औद्योगिक भूखंड की योजना निकालने की तैयारी कर रहा है। यह योजना आठ हजार वर्गमीटर तक के छोटे औद्योगिक भूखंड की होगी। इनका आवंटन नीलामी से किया जाएगा। प्राधिकरण योजना के लिए औद्योगिक सेक्टरों में आवंटन से बचे रिक्त भूखंडों को चिह्नित करा रहा है। यमुना प्राधिकरण ने विभिन्न औद्योगिक योजनाओं में 3041 भूखंड अभी तक आवंटित किए हैं। अभी तक औद्योगिक सेक्टरों में कई भूखंड शेष हैं, जिनका आवंटन नहीं हो पाया है। जमीन को लेकर कानूनी विवाद के कारण इन भूखंडों को विकसित कर योजना में शामिल नहीं किया जा सका था। प्राधिकरण ने अधिकतर जमीन विवादों का निस्तारण कराने के बाद जमीन पर कब्जा ले लिया है। औद्योगिक भूखंड विकसित किए हैं। इन भूखंडों के आवंटन के लिए प्राधिकरण योजना निकालने की तैयारी कर रहा है।...