हजारीबाग, नवम्बर 25 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर हो सकेगी। जिले में चार सौ से अधिक सहायक आचार्य का पदस्थापन दिसंबर माह में होने की संभावना है। इस वर्ष के अंत तक स्कूलों में शिक्षक योगदान कर लेंगे। बताया जाता है कि जिले के लिए आवंटित सहायक आचार्यो को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद सहायक आचार्यो की पोस्टिंग के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी। बताया जाता है कि शिक्षकों की कमी का असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रही थी। कई स्कूल ऐसे है जहां एक शिक्षक है। एक शिक्षक के भरोसे स्कूलों को संचालित किया जा रहा है। जिले के कई स्कूल ऐसे भी है जहां जितने क्लास है उतने शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में एक साथ दो या इससे अधिक ...