धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता सर्दी में बिजली की खपत कम हुई है। इसका नतीजा है कि दिसंबर महीने में एक लाख 10 हजार से अधिक उपक्ताओं को बिजली बिल जीरो आया है। कारण इन लोगों ने 200 यूनिट से कम बिजली खपत की। अक्तूबर महीने में 70 हजार 320 लोगों को मुफ्त बिजली का लाभ मिला था। धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन 5 लाख 95 हजार उपभोक्ता हैं। ठंड बढ़ने से पंखा, एसी सहित अन्य बिजली उपकरण का उपयोग घरों में नहीं हुआ। इससे लोगों को निशुल्क बिजली का लाभ मिला। बिलिंग होने पर और लोगों को मिलता लाभ ऊर्जा मित्र नहीं के बराबर बिल बना रहे हैं। पिछले पांच महीने से किसी महीने 20 तो किसी महीने 25 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं का बिल नहीं बनाया गया। इस कारण सैकड़ों लोगों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिला। ऐसे में हर महीने लोगों का बिल बनाकर दिया जाता तो 200 यूनिट से क...