उरई, जनवरी 9 -- उरई। बीते दिसंबर माह में आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने के मामले में पूरे प्रदेश में जिला जालौन को पहला स्थान मिला है। जनपद के 14 थानों को भी पहला स्थान मिला है। जिले के एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के निर्देशन में यह सफलता प्राप्त हुई है। समय-समय पर क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि आईजीआरएस पर प्राप्त जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक संदर्भ का निर्धारित समयावधि में निस्तारण अनिवार्य होता है। इसके तहत जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन जांच करते हैं और तथ्यों के आ...