बिजनौर, नवम्बर 29 -- स्वास्थ्य विभाग आगामी 3 दिसंबर से टीका उत्सव मनायेगा यह अभियान पूरे माह चलेगा। इसी के साथ-साथ सीएचसी स्योहारा द्वारा भी उक्त अभियान में अपने ब्लॉक में पूरे माह 5,387 छूटे बच्चों को टीके लगाये जाएंगे। डॉ. स्नेही ने बताया कि शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण से 11 जानलेवा बीमारियों से रोकथाम होती है। ब्लॉक में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र के तहत 11 जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को टीके लगाये जाते हैं। जो लोग टीकाकरण से आनाकानी करते हैं उन्हें जागरूक करके टीकाकरण किया जाता है। रिक्त उपकेंद्रो पर भी माइक्रो प्लान के तहत टीका लगाए जाएंगे। अब शासन के आदेश पर पूरे दिसंबर माह में बच्चों को टीके लगाये जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग टीका उत्सव मनायेगा। इसमें शून्य से लेकर पां...