घाटशिला, दिसम्बर 3 -- घाटशिला, संवाददाता। कनकनाती ठंड के बीच घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। इसके साथ ही होटल-लॉज में इनकी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच सबसे ज्यादा भीड़ बुरुडीह डैम में देखने को मिल रही है। यहां पर हालांकि प्रशासन की ओर से बुरुडीह नौका परिचालन समिति को किसी प्रकार का कोई बोट उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन समिति ने निजी तौर पर फिलहाल एक चप्पू वाले नौका की व्यवस्था कर उसका संचालन कर रही है, जिसका प्रति व्यक्ति सौ रुपये लिया जा रहा है। एक बार में सात से आठ लोग नौका परिचालन कर सकते हैं। दूसरी ओर बुरुडीह के साफ-सफाई का काम भी तेजी से हो रहा है और इस बार वाहन पार्किंग की वसूली का जिम्मा भी तीन-चार महिलाओं ने संभाल रखी है। अक्तूबर से मार्च तक होता है सैलानियों का आगमन जानकारी के अनुसार, घाटशिला...