बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दिसंबर माह शुरु होते ही जिले के जैविक उद्यान, सिटी पार्क समेत अन्य पिकनिक स्पॉट गुलजार होने लगे हैं। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी पार्क व उद्यान में पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। पार्को में साफ-सफाई की गई है, जहां छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती करनी शुरू कर दी हैं, वहीं शहर के आसपास के कई पिकनिक स्पॉट भी सज-धजकर सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को हिडेन पार्क में पिकनिक मना रहे ऋषभ ने बताया कि बोकारो में इतने मनोरम दृश्य हैं कि कहीं बाहर जाने की आवश्यकता ही नहीं है। वहीं सिटी पार्क में छुट्टिया मनाने के दौरान कई परिवार वोटिंग का भी खुब लुफ्त उठा रहे हैं। वोटिंग कर रहे संजीव ने बताया कि परिवार के साथ तालाब के बीच पहुंचकर सेल्फी लेना काफी अच्छा लगता है। सिटी पार्क लंबे अर्से से पर्यटको के...