नई दिल्ली, फरवरी 28 -- Indian economy, GDP data: भारतीय अर्थव्यवस्था अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में 6.2 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है। दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के बीच जीडीपी की रफ्तार सुस्त थी और यह सात तिमाहियों के सबसे निचले स्तर 5.4% पर पहुंच गई थी। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 9.2 प्रतिशत थी।RBI के अनुमान से कम हालांकि, दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान से कम हैं। रिजर्व बैंक का अनुमान था कि दिसंबर तिमाही में इकोनॉमी 6.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर की मौद्रिक नीत...