आगरा, अक्टूबर 27 -- जिला अस्पताल परिसर में इन दिनों क्रिटकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। दिसंबर माह तक कार्यदायी संस्था को हर हाल में यह कार्य पूरा करना है। सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होते ही जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। सड़क हादसे सहित अन्य बीमारियों गंभीर मरीजों को रेफर नहीं किया जाएगा। इसी वार्ड में भर्ती कर उनक उपचार किया जाएगा। क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग एक साल से अधिक का समय हो गया है। बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है। इसी वर्ष दिसंबर माह में निर्माण कार्य पूरा होना है। जब क्रिटिकल केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा तो गंभीर रूप से बीमार और सड़क घायल मरीजों को जिले में ही उच्च स्तर की देखभाल मिल सकेगी। इससे उन्हें समय पर और जीवनरक्षक उपचार मिल पाएगा और...