प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। संगमनगरी में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे सभी विकास कार्यों को इस साल दिसंबर तक पूरा करना होगा। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दिसंबर तक सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की बैठक में सभी लंबित काम निर्धारित अवधि में पूरा करने, कराए गए विकास कार्यों का रखरखाव करने और इनको राजस्व देने वाला बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। कमिश्नरी के गांधी सभागार में मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लंबित काम दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने बाइक शेयरिंग के तहत साइकिलों का रखरखाव बेहतर करने और अधिकारियों को प्रतिदिन 50 साइकिल...