गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बार-बार ब्लॉक लेने से ट्रेनों का संचलन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। एक ओर गर्मी की छुट्टियों में भीड़ बढ़ी तो वहीं दूसरी ओर इंजीनियरिंग विभाग ने गोरखपुर में एक पिट लाइन को तोड़कर नया बनाने के लिए छह महीने का ब्लॉक ले लिया है। हालांकि इस ब्लॉक से सामान्य ट्रेनों के संचलन पर खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन आगामी चार दिसंबर तक गोरखपुर से बनकर जाने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें निरस्तत रहेंगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर जंक्शन पर पुरानी पिट लाइन संख्या-1 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 19 मई से 04 दिसम्बर तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। बोर्ड के सख्त निर्देश के बाद भी दो महीने पहले ट्...