धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। दुर्गापुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर रेलवे ने दुर्गापुर-धनबाद होकर चलने वाली दो ट्रेनों का रूट बदल दिया है। मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस दोनों ओर से दिसंबर में दुर्गापुर नहीं जाएगी। इस तरह रांची-कामाख्या एक्सप्रेस भी दिसंबर तक सैंथिया से दुर्गापुर की तरफ नहीं जाकर अंडाल की तरफ मुड़ जाएगी। अधिसूचना के अनुसार मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 29 नवंबर, छह दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर को, सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस एक, आठ, 15, 22 और 29 दिसंबर को तथा 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 26 नवंबर, तीन, 10, 17, 24 व 31 दिसंबर को और कामाख्या-रांची एक्सप्रेस दो, नौ, 16, 23 और 30 दिसंबर को धनबाद से अंडाल तक जाएगी और वनांचल एक्सप्रेस की तरह अंडाल में ही दोनों जोड़ी ट्रेन का इंजन रिवर्सल होगा। दोनों...