महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्मार्ट मीटर को लेकर शासन सख्त हो गया है। शासन के आदेश पर बिजली प्रशासन हरकत में आ गया है। दिसंबर तक शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का निर्देश दिया है। कार्यदायी संस्था ने लक्ष्य पूरा करने के लिए मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है। जिले में चार लाख 91 हजार 468 बिजली उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाना है। इसके लिए शासन ने कार्यदायी संस्था नामित किया है। लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने में सुस्ती देख शासन ने नाराजगी जाहिर की है। बिजली प्रशासन को दिसंबर तक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा करने का आदेश दिया है। शासन की सख्ती पर विभाग ने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। बिल नहीं जमा होने पर घर की आटोमेटिक बिजली...