मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने वालों को फिर से बड़ी राहत दी है। सभी मकान माालिकों को दिसंबर तक पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की है। इसके अलावा पीएम सूर्य घर योजना के तहत जिन लोगों ने अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाए हैं उन्हें 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। मसलन सोलर पैनल लगवाने वाले भवन स्वामियों को 20 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि यह छूट इस वर्ष दिसंबर लागू रहेगी। स्पष्ट किया गया है कि यह छूट केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष के करों पर ही लागू होगी। इसके बाद सामान्य दरों पर कर वसूली की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...