मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रक्स लेबल के अनुसार दिसंबर के मूल वेतन का बिल बनाकर प्रधानाध्यापक शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे। छह हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर यह निर्देश डीईओ ने शनिवार को दिया। जिले के सभी चिन्हित मवि के प्रधानाध्यापक को इसे लेकर निर्देश मिला है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के आलोक में विशिष्ट शिक्षकों के वेतनादि भुगतान को लेकर प्रान जेनरेशन एवं एचआरएमएस पर ऑन-बोर्डिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच स्पष्ट निर्देश है कि तत्काल विशिष्ट शिक्षकों को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 में निर्धारित मूल वेतन के आधार पर वेतन भुगतान अविलंब किया जाये। वेतन निर्धारण की आगे कार्रवाई करते हुए बकाया राशि का भुगतान ब...