बरेली, नवम्बर 23 -- लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल रेलखंड में घाघरा घाट, चौका घाट और बुढ़वल में तीसरी रेल लाइन के कार्य के चलते दो से पांच दिसंबर तक ब्लॉक रहेगा। जिसकी वजह से बरेली होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। वहीं चार और पांच दिसंबर को गोंडा-सीतापुर पैसेंजर निरस्त रहेगी। रेलवे के अनुसार, रेल ब्लॉक दो दिसंबर से शुरू होगा, पांच दिसंबर तक चलेगा। जिसमें 55091-55092 गोंडा-सीतापुर पैसेंजर चार और पांच दिसंबर को नहीं चलेगी। बरेली होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी। 15212 जनायक एक्सप्रेस तीन दिसंबर, 15532 अमृतसर-सहरसा एक दिसंबर और तीन दिसंबर को 15652 लोहित एक्सप्रेस रोजा से सीतापुर मार्ग से न जाकर रोजा से बाया लखनऊ होकर जाएगी। जबकि पांच ट्रेनें रिशेडयूल कर चलेंगी। जिसमें दो दिसंबर को 15098 भागलपुर अमरनाथ ए...