पलामू, दिसम्बर 4 -- दिसंबर में टीबी विभाग को प्राप्त हो जाएगा हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। समाप्त हो रहे कैलेंडर वर्ष के अंतिम सप्ताह तक पलामू जिला यक्ष्मा विभाग सहित सभी 24 जिला को पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन प्राप्त हो जाएगा। इससे ऑन स्पॉट टीबी मरीजों को डायग्नोस किया जा सकेगा। इससे शीघ्रता से जांच हो सकेगा। साथ ही आसानी से इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है। मरीजों को लंबी दूरी तय करने से निजात मिलेगा। जिला यक्ष्मा पदाधिकरी डॉ रजी अहमद के अनुसार पोर्टेबल हैंड हेल्ड मशीन आ जाने के बाद एक तिथि निर्धारित कर मरीजों को नजदीक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जांच किया जाएगा। आधुनिक उपकरण से लैस यह एक्सरे शीघ्रता से सटीक परिणाम बताता है। साथ ही कुछ वैसे लोग जो आयुष्मान आरोग्य केंद्र तक भी आने में असक्षम है, उनके घर जाक...