नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिसंबर की छुट्टियों में ज्यादातर लोग बर्फबारी देखने के लिए हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं। साल के इस आखिरी महीने में, भागदौड़ भरे जीवन और घर-ऑफिस की जिम्मेदारियों के बीच, मन सुकून और शांति के पल गुजारे के लिए शहर की भागदौड़ से दूर कोई खूबसूरत ठिकाना खोजने लगता है। अपने बिजी रूटीन से समय निकालकर कहीं घूम आना किसी व्यक्ति का सिर्फ एक शौक नहीं होता, बल्कि यह समय दौड़ती हुई जिंदगी में खुद को फ्रेश करने का एक नया तरीका होता है। हालांकि कई बार इस ख्वाहिश को पूरा करने में कई लोगों को बजट की अड़चन का भी सामना करना पड़ता है। जिससे मजबूर होकर व्यक्ति को या तो अपनी छुट्टियों का प्लान कैंसिल करना पड़ता है या फिर अपने जरूरी खर्चों में कटौती। अगर आप भी हर साल बजट की वजह से अपने ट्रैवल प्लान को टालते आ रहे हैं तो आपको बता दें, 4 ऐ...