सीवान, दिसम्बर 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्रथम चरण में 20 पीएम श्री विद्यालयों को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गयी है. नये शैक्षणिक सत्र से चयनित यह सभी विद्यालय अब पीएम श्री विद्यालय कहलायेंगे। यहां छठी कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी। चयनित इन हाई स्कूलों में उनके नजदीकी 20 मध्य विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। इस निर्णय के साथ ही जिले के 20 मध्य विद्यालयों का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा। डीईओ की ओर से इस आशय से संबंधित आदेश 4 अक्टूबर को जारी किया गया है। आदेश के अनुसार पीएम श्री विद्यालयों व उनमें मर्ज होने वाले मध्य विद्यालयों की सूची जारी कर दी है। साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होने व 6 से 12 तक एक शैक्षणिक व प्रशासनिक इकाई मानने की बात पत्र में कही गई है। हालांकि डीईओ ...