घाटशिला, अगस्त 10 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित दिशोम जाहेर थान में शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिशोम जाहेर थान में झंडोत्तोलन कर किया गया। आसेका झारखंड के महासचिव शंकर सोरेन ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के पश्चात पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद जुलूस निकाला गया। संगठनों के सदस्यों द्वारा बाबा तिलका माझी और भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर यह जुलूस वापस दिशोम जाहेर थान में पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस के बाद आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं जैसे शिक्षा बेरोजगारी जल, जंगल जमीन में आदिवासियों के अधिकार समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इस मौके पर दिशोम जाहेर थान के महासचिव बलरा...