बोकारो, सितम्बर 8 -- बोकारो। दिशोम जाहेर गढ़ सेक्टर 4 में दिशोम सोहराय महोत्सव मनाने को लेकर रविवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रविंद्र नाथ हांसदा ने की। संचालन कृष्णा सोरेन ने किया। दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो ने दिशोम सोहराय महोत्सव 24 सितंबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया सबसे पहले 22 सिंतबर बुधवार को ऊमोअ, 23 सितंबर गुरुवार को बोंगा, 24 सितंबर शुक्रवार को खुंटाव व 25 सितंबर शनिवार को जाले यानि महोत्सव का समापन होगा। इस महोत्सव में मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल होंगे। बैठक में महासचिव महाबीर मरांडी, कोषाध्यक्ष महावीर सोरेन, उपाध्यक्ष प्रवीण किस्कू, सुरेश मुर्मू, विभागीय सचिव सोमाय चन्द्र टुडू, कार्यालय सचिव दिनेश सोरेन, पूर्व अध्यक्ष सोहराय सोरेन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...