जमशेदपुर, अगस्त 6 -- बुधवार को जाहेर थान कमिटी दिशोम जाहेर करनडीह की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में एक "श्रद्धांजली सभा" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए और उन्होंने दिशोम गुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा में विशेष रूप से गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू अकादमी के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और अपने विचार व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिशोम गुरु के जीवन और योगदान को याद किया।सभा के दौरान वक्ताओं के रूप में मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रबिन्द्र नाथ मुर्मू, चेयरमैन माझी जुबराज टुडू एवं अध्यक्ष सीआर माझी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आदिवासी समाज के उत्थान, जल-जंगल-जमीन की रक्षा तथा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को विस्तार से रखा। सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का...