घाटशिला, अगस्त 9 -- मुसाबनी। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को सुरदा क्रोसिंग चौक दिशोम जाहेरगाढ़ कमिटी के ओर से बाबा तिलका माझी के मुर्ति पर माल्यापर्ण कर सभी आदिवासी वीर सपूतो, महापुरूषो को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदानों को याद किया गया। इस मौके पर मौजूदा समय में आदिवासियों के जीवन स्तर को लेकर चर्चा की गई, साथ ही कहा गया कि पूरे विश्व में आदिवासी समुदाय ही एक ऐसा समुदाय है, जो प्रकृति यानी जल जंगल जमीन को बचाने एवं उन्हें संरक्षित करने का कार्य कर रहा है। जिससे पूरे विश्व की मानव जाति को इसका लाभ हो रहा है। कहा गया कि आदिवासी समुदाय अपनी परंपराओं रीति रिवाज के साथ मजबूती से जुड़ा रहे यही हमारी परंपरा और पहचान है। इस अवसर पर दिशोम जाहेरगाढ़ कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन माझी, सचिव सुभाष मुर्मू, उपाध्यक्ष सिंगराय हेम्ब्रम, आदिम जन जा...